मिर्जापुर।
लोकमत परिष्कार हेतु लोकसभा समन्वयक एवं विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे एवं मिर्जापुर सोनभद्र के लोकसभा पालक एवं विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री अंबरीश सिंह जई के नेतृत्व मे पूरे 79 मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र मे एवं विधानसभा संयोजक कवि सिंह जी के नेतृत्व मे नगर विधानसभा मे नगर पालिका मिर्जापुर सहित सिटी कोन छानबे मंडल मे मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए छोटी छोटी बैठके बस्ती सह एवं मुहल्ला सह लगातार जारी है।
वही, मडिहान विधानसभा मे विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी जी के देखरेख मे लोकमत परिष्कार बैठको का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इसी क्रम मे रविवार को देर शाम तक लोकसभा मे सौ से अधिक बैठके हुई। कोन खंड मे प्रान्त संघचालक अंगराज सिंह जी, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, सह जिला कार्यवाह नीरज द्विवेदी जी, जिला संपर्क प्रमुख एवं नगर विधानसभा संयोजक कवि सिंह जी एवं श्रीधर पाल जी की उपस्थिति मे बैठको का दौर चला जहा मतदाताओ को राष्ट्रहित मे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पटल पर पहचान दिलाने वाली और सर्वे भवन्तु सुखिन: के भाव के साथ देश के चतुर्दीक विकास के लिए तत्पर सरकार चुनने के लिए कहा गया।
इसी तरह नगर विधानसभा संयोजक कवि सिंह जी के निर्देशन मे विन्ध्याचल के अटल बस्ती की बैठक बस्ती प्रमुख कृष्ण कुमार अग्रहरि जी की उपस्थिति मे सह नगर कार्यवाह शैलेष जायसवाल जी एवं विधानसभा समन्वय टोली के सदस्य विशाल मालवीय जी ने लिया और शत प्रतिशत मतदान के लिए मंत्र दिया।
नगर पालिका मीरजापुर के घुरहूपट्टी बस्ती की लोकमत परिष्कार हेतु बैठक घुरहूपटटी चौराहा स्थित श्री मनोज ओझा के आवास पर रविवार को सायं 6 बजे बस्ती प्रमुख विजेन मुखर्जी जी के देखरेख मे संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा समन्वय टोली के सदस्य एवं नगर प्रचार प्रमुख विमलेश एवं सह नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीप जी ने राष्ट्रहित मे मतदान के सम्बंध में लोगों को जागृत किया। सदर तहसील स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को सायं 7 बजे बस्ती प्रमुख भरत जी के देखरेख मे संपन्न हुई। बैठक में सह नगर कार्यवाह सौरभ जी, नगर प्रचार प्रमुख विमलेश एवं सह नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीप पाण्डेय जी ने राष्ट्रहित मे मतदान के सम्बंध में लोगों को जागृत किया।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला उपाध्यक्ष एवं नगर विधानसभा समन्वय टोली सदस्य मंजूलता चौबे जी ने छानबे खंड के गांवो मे लोकमत परिष्कार हेतु कई बैठके आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को अपील किया। इसी तरह विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी जी के नेतृत्व मे नर्सिंग कॉलेज की बहनों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चर्चा हुई। इसमें ज्यादा तर पहली बार मतदान मे प्रतिभाग करेगी। मतदान को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। साथ मे विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी भी रहे। इसके अलावा विधानसभा छानबे मे लालगंज के खरीहट, जमुहार, पचरा, छानबे के घुघुटी, नगवासी, दुगौली, मिसिरपुर, कोठरा कंतित तो वही व्यापारिक श्रेणी की बैठक कमलेश जी जिला प्रचारक चुनार के देखरेख मे चुनार मे संपन्न हुआ, जिसमे व्यापारियो को लोकमत परिष्कार के जरिये शत प्रतिशत मतदान करने और कराने के लिए जागरूक किया गया।