*राजा भैया के नाम पर सिर्फ विपक्षी शोर मचा रहे हैं, क्षत्रिय समाज नही – पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह चंदेल*
मिर्जापुर- एनडीए की सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल द्वारा दिए गए वक्तव्य पर एक तरफ उनका विरोध किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उनका समर्थन भी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनुप्रिया पटेल जनपद मिर्जापुर से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन कुछ लोग उनका जनपद में विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में कमासिन गांव निवासी अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह चंदेल ने अपनी सांसद अनुप्रिया पटेल का बचाव करते हुए कहा कि राजा भैया कुंडा विधानसभा से लगातार सातवीं बार प्रतिनिधि चुने गए हैं। वो कोई छोटी व ओछी राजनीति करने वाले नेता नही हैं और न तो इस बार उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। जिससे वो अनुप्रिया पटेल का विरोध करेंगे। राजा भैया ने तो पहले ही अपने समर्थकों से कहा कि जिसकी जहां मर्जी हो वहां वोट दे। लेकिन कुछ विरोधी राजा भैया को बदनाम करने के लिए उनकी आड़ में अनुप्रिया पटेल का विरोध कर रहे हैं और जनता भी ऐसे विरिधियों को पहचानती है। ये वही विरोधी हैं जो हर चुनाव में भाजपा व उसके घटक दल का विरोध करते है। उन्होंने कहा कि हमारी सांसद अनुप्रिया पटेल ने जो कुछ भी कहा वह शत-प्रतिशत सत्य है। आजादी के बाद लोकतंत्र में न कोई स्थाई राजा है और न कोई होगा। यहां जनता अपना राजा सिर्फ 5 सालों के लिए चुनती है। सभासद, ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, विधायक व सांसद.. यह वही पद हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में लोकतंत्र की निगाह में राजा कहलाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल का मिर्जापुर में क्षत्रिय समाज द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से अनुप्रिया पटेल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।