मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार द्वारा छात्रों को बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के पश्चात इंडस्ट्री मे रोजगार भी दिलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य प्रों. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व मे स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा फार्मेसी अंतिम वर्ष एवं पासआउट बी.फार्मा एवं डी.फार्मा डिग्री छात्रों हेतु अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा मैक्लियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी में पूल कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के 3 छात्रों (विकाश हलवाई, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार पटेल) का चयन हुआ।
दो चरणों मे लिए गए साक्षात्कार के उपरांत मैक्लियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा कंपनी मे उत्पादन और गुणवत्ता ऑफिसर के पद पर ढाई लाख के पैकेज पर चयन कर रोजगार का अवसर प्रदान किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए प्लेसमेंट सेल के फेकल्टी संयोजकों प्रोफेसर डॉ अभय वर्मा एवं प्रो योगेश शर्मा को बधाई दी।