0 निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने हेतु अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
0 जिला निर्वाचन अधिकारी मीरजापुर व सोनभद्र ने अपने-अपने जनपदो के तैयारियों के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग नियुक्त विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी0 नायक एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह तथा विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मीरजापुर व सोनभद्र के पूर्व से नियुक्त प्रेक्षक सामान्य एम0 वल्ललार, व्यय प्रेक्षक संकेत काले, पुलिस प्रेक्षक आर0बी0 दहले के अलावा जनपद सोनभद्र में नियुक्त तीनो प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनो जनपदो में चुनावी तैयारियो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी0 नायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की सुविधा के दृष्टिगत पेयजल, शौचालय, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाए उपलब्ध हो। उन्होेने मतदान केन्द्रवार की गयी तैयारियो, पोस्टल बैलेट, मतदान केन्द्रो/मतदेय स्थलो पर की जाने वाली बेबकास्टिंग व्यवस्था, माइक्रो आर्बजर्वर की तैनानी, सी0ए0पी0एफ0 की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने वर्नलेबुल एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथो पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये। प्रेक्षक ने सभी विधानसभावार सहायक रिटर्निंग आफिसर से भी उनके द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलो के द्वारा की जाने वाले व्यय विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रत्याशियों द्वारा व्यय किये गये विवरण नियमानुसार निर्धारित तिथि पर जांच अवश्य कराए। उन्होने मादक पदार्थो/शराब व अन्य तरह के कैश आदि की जब्ती व एम0सी0एम0सी0 के विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विशेष प्रेक्षक पुलिस श्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्र व किसी अन्य स्थल पर किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस के पहुंचने के रिस्पांस टाइम को निर्धारित करते हुये चेक किया जाए। उन्होने कहा कि सोशल मडिया पर निगरानी रखते हुये किसी घटना/समाचार को संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाए, पुलिस निष्पक्षता पूर्वक कार्य करे ताकि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह ने अपने-अपने जनपदो के मतदान केन्द्रो की संख्या, कार्मिको की संख्या व वाहनो की संख्या तथा किये गये अन्य व्यवस्थाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व सोनभद्र ने अपने-अपने जनपदो के पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने विशेष प्रेक्षकगण को मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह , उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।