0 एनडीए प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानगणों से की मुलाकात
मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर से एनडीए की प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को नारायनपुर ब्लॉक के दीक्षितपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानगणों के साथ बैठक कीं। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह ने की। इस अवसर पर एनडीए की सांसद प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप सभी का एक-एक वोट बहुमूल्य है। 2014 से देश में तीव्र गति से हो रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यों का श्रेय आप सभी को जाता है। आप सबके प्रयास से देश की जनता ने 10 साल पहले नरेंद्र मोदी जी के हाथों देश की बागडोर सौंपी और एनडीए सरकार ने देश की अटकी-भटकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य किया।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप सभी के प्रयास का ही फल है कि पिछले 10 सालों में मिर्जापुर जनपद की तस्वीर बदल गई। अब जनपदवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए अन्य शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनपद की सड़कों का कायाकल्प किया गया। जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होने से देश के कोने-कोने से पर्यटक व श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने मिर्जापुर आ रहे हैं।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानगणों से अपील की कि वे मिर्जापुर की विकास यात्रा को निरंतर जारी रखने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोग अपने ग्राम सभा में जीते हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर घर-घर सम्पर्क करते हैं उसी तरह लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट करने के लिए घर-घर संपर्क करें।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 के पार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर विजय प्राप्त करना है और इसके लिए मिर्जापुर में भी जीत का पताका फहराना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जय सिंह, ग्राम प्रधान निर्मल सिंह, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम प्रधान रमावती, ग्राम प्रधान विपुल कुमार, बीडीसी मुकेश सिंह, बीडीसी ओमप्रकाश भारतीय, बीडीसी संजयसिंह, बीडीसी मनोज राय, बीडीसी रोहित सिंह, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।