LOKSABHA CHUNAV 2024

घर–घर ईवीएम नमूना पर्ची एवं परिवार पर्ची बाटे बूथो पर बस्ता प्रमुख एवं पोलिंग एजेंट करे नियुक्त: बालियान

मिर्जापुर।
सोमवार सभाकक्ष में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में 2024 लोकसभा चुनाव जीत की दृष्टि से बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन एवं मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ0 संजीव बालियान रहे। उन्होंने आये हुए लोकसभा प्रवासी, लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं विधानसभा प्रवासी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक सभी पदाधिकारियों से चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। साथ में उन्होंने प्रत्याशी की जीत के लिए अनेकानेक बातों को बताया तथा यह भी कहाकि बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलकर घर–घर ईवीएम नमूना पर्ची एवं परिवार पर्ची बट जाना चाहिए तथा सभी बूथ स्टेशनों पर बस्ता प्रमुख एवं पोलिंग एजेंट नियुक्त कर लें। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि सभी विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर ईवीएम पर्ची नमूना घर–घर सम्पर्क करके दे दिया गया। साथ में बूथ स्टेशनों पर बस्ता प्रमुख और पोलिंग एजेंट नियुक्त कर दिया गया। आगे चुनावी जीत के लिए अनेकानेक संगठनात्मक चर्चा किया गया तथा NDA प्रत्याशी को जीताने का सभी संगठनात्मक पदाधिकारियों से अपील किया।
बैठक में लोकसभा प्रवासी/क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पश्चिम सतेन्द्र शिशौदिया, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, पांचो विधानसभा के प्रवासी/प्रभारी/ संयोजक क्रमशः भूपेन्द्र चौहान बाबी, मनोज गुप्ता, नरेश तोमर, आकाश पाल, ज्ञान प्रकाश दूबे विकास चौहान, डॉ0 रमाकांत विश्वकर्मा, राजकुमार जायसवाल, मनोज सोनकर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, विपुल सिंह, लल्लू राम मोदनवाल, बृजेश दूबे, विजय कुमार वर्मा, भानू प्रताप पटेल उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!