हनुमान जन्मोत्सव: मतदाता जागरूकता शत् प्रतिशत मतदान हेतु जन जागरण यात्रा
फोटोसहित
मिर्जापुर।
बजरंग दल के तत्वावधान मे एवं विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शन मे हनुमान जन्मोत्सव जन जागरण मतदाता यात्रा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इमलहा नाथ महादेव मन्दिर दक्षिण फाटक लालडिग्गी से प्रारम्भ होकर नवीन सिनेमा मुसफ्फरगंज, इमामवाड़ा तिराहे से मुड़कर बल्ली का अड्डा के. बी. कालेज काली मन्दिर से होते हुए नारघाट, त्रिमोहानी, पुरानी बजाजी, घण्टाघर से वासलीगंज, गिरधरचौराहा, पेहटी चौरहा, गुरहट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, इमरती रोड़ गुलमैना मेडिकल से मुड़कर कटरा कोतवाली, संगमोहाल, स्टेशन रोड, रोडवेज तिराहा से पटेल चौराहा भरूहना से मुड़कर बिन्नानी के रोड़ से होते हुए तहसील चौराहे से पुलिस लाइन, रमईपट्टी तिराहे, देहात कोतवाली के रास्ते से घुरहुपट्टी से अशोका स्वीट हाउस सिविल लाइन पेट्रोल टंकी, कचहरी, जिला अस्पताल के बाद संकटमोचन मन्दिर पर हनुमान चालीसा पाठ व आरती के बाद समापन हुआ। धर्म के लिए जिये, राष्ट्र के लिए जिये, ये जीवन है हमारी पुण्य भूमि के लिए।
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बजरंग दल मीरजापुर के तत्वावधान में आयोजित शत प्रतिशत मतदान हेतु जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, विभाग संगठन मंत्री अमित, विभाग सत्संग प्रमुख अखिलेश तिवारी, जिला सत्संग प्रमुख अभय शंकर मिश्रा, प्रचार प्रसार प्रमुख अरविंद सारस्वत, जिला संयोजक बजरंग दल प्रवीण मौर्य, जिला सह संयोजक पवन उमर, जिला सह संयोजक अशोक सिंह, विधि प्रकोष्ठ के विभाग के पालक अमरेश तिवारी, सुब्रतो के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता यात्रा मे सम्मिलित हुये।