LOKSABHA CHUNAV 2024

प्रथम चरण से अंतिम चरण तक विपक्षी कहीं भी नहीं हैं: चौधरी
फोटोसहित
मिर्जापुर।
भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में लोकसभा – 2024 चुनावी दृष्टि से भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि /मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा आये हुए सभी मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जी ने आये हुए सभी चुनावी दृष्टि से लगाए गये लोकसभा प्रवासी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, जिला प्रभारी, विस्तारकगण, विधानसभा प्रवासी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्षों की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने बताया कि यह अंतिम सातवें चरण का चुनाव है। प्रथम चरण से अंतिम चरण तक विपक्षी कहीं भी नहीं हैं। भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और पहले से ही तैयारी किये रहते हैं। उन्होंने बताया कि आप सभी पदाधिकारीगण शक्ति केन्द्र की बैठक कर बूथों पर जायें। बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख के माध्यम से घर – घर सम्पर्क करें तथा अपने वोटरों से सुबह ही वोट डालने का अपील करें तथा NDA के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन करें। के साथ – साथ सभी जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों के साथ अलग से बैठक किये तथा कहा कि अपने – अपने क्षेत्रों में दिये गये जिम्मेदारियों को पूरा करें व एक – एक कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम के अन्त जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा आये हुए मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौधरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पश्चिम सतेन्द्र शिशौदिया, उ0प्र0 में मंत्री प्रतिभा शुक्ला जी तथा आये हुए सभी प्रतिनिधिगण का आभार व्यक्त किया और आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी प्रत्येक कार्यकर्ता मीरजापुर की NDA प्रत्याशी जीत दिलाने के लिए आतुर है। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक चुनार अनुराग सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष डीसीबी डॉ0 जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!