मेरा आंगन मेरी हरियाली: ग्रीन गुरु ने किया आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क में पौध रोपण
फोटोसहित
मिर्जापुर।
3255 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,तदर्थ प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य मीरजापुर ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता, नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा 1जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3255 वें दिन के क्रम में मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा कचार मीरजापुर में बारहमासी सहजन, बेलाडोना लिली व पेडेलेन्थस के पौध का रोपण गोलू शुकलहवा, हरिओम सिंह ट्यूबवेल ऑपरेटर के साथ व अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
साथ ही 28 मई 2024 को 3256 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा के परिसर में लिली के पौध का रोपण अनुज कुमार के सहयोग से किया।
इस अवसर पर,ब्रांड अम्बेस्डर, मीरजापुर, प्रधानाचार्य, अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु ने बतलाया कि मेरा आंगन मेरी हरियाली व लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।