News

बारात में गया युवक कुएं में गिरा, मौत
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनहर निवासी रोहित पुत्र राधेश्याम करीब (25) वर्ष, एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पास के ही गांव महमूदपुर में बारात गया हुआ था। जिससे अंधेरा होने की वजह से रोहित कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। वही गांव के कुछ महिला ने देखकर हल्ला मचाने लगी। वही आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना देकर कड़ी मसक्कत से रोहित को बाहर निकाला गया। परिवारजनों द्वारा रोहित को ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने रोहित को मृत घोषित कर दिया गया जिसे परिजनों द्वारा वापस अपने घर लाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेष सिंह व एसआई शेषनाथ साहनी मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटे गए।
ग्रामीणों ने बताया कि रोशनहर गांव से पास के पड़ोस गांव महमूदपुर के हरिजन बस्ती में घुरफेक्कन के यहां बारात गया हुआ था। जिसमे रोहित भी सम्मिलित था और काफी रात होने के वजह से अंधेरा हो गया और रोहित कुएं में गिर गया। परिजनों व आसपास के लोगों ने रोहित को कुएं से बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर ले गए जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। और बताया कि मृतक रोहित के तीन भाई और एक बहन शिल्पा हैं जो शादी हो गई हैं बड़ा भाई चंद्रमा, छोटा भाई राहुल हैं रोहित दूसरे नम्बर का था जो मजदूरी का कार्य करता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि रोशनहर गांव से महमूदपुर गांव के हरिजन बस्ती में बारात गया हुआ था, उसी बारात में रोहित सम्मिलित था पास में एक कुआं था जो रात होने के वजह से अंधेरा था और उसी कुएं में रोहित गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही मृतक के पिता राधेश्याम के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

इनसेट मे…
गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
अहरौरा, मिर्जापुर।
25 मई को वादी जसवन्त पुत्र तुलसी राम निवासी बेलखरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
28 मई दिन मंगलवार को एसएसआई राकेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र स्व. लालता निवासी ग्राम बेलखरा थाना अहरौरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बास का फठ्ठा बरामद कर धारा 304, 323 भादवि में जेल भेज दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!