नवागत सचिव ने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु किया जागरूकता शिविर
मीरजापुर 28/05/2024
माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2024-25 के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय के दिशानिर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर श्री विनय आर्या की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का शुभारम्भ श्री विनय आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर ने किया।
श्री विनय आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, डीएलएसए ने उपस्थित जनसमुदाय विशेषकर आशा बहुओं, एनम और आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलाओं का सम्मान किया जाए। कन्या भ्रूण हत्या पी.सी.पी.एन.डी. एक्ट के तहत आता है। गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या कराने वाले को न्यायालय कभी माफ नहीं करती है और न ही सरकार माफ करती है। इसकी रोकथाम के लिए कई कानून बनाये गये है इसका व्यापक प्रचार प्रसार आशा बहुओं, एनम और आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से गांव गांव जाकर प्रत्येक घर की महिलाओं व पुरूषों को दिया जाना आवश्यक है। हम सभी को कन्या के महत्व को समझाने की आवश्यकता है। कन्या किसी पर बोझ नहीं होती है। कन्या पैदा होने खुशिया मनाया जाना चाहिए, समय आने पर कन्या ही माता पिता की अच्छे से देखभाल करती है।
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा० गुलाब वर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए जानकारी दिए कि महिला उत्पीड़न व समस्याओं को लेकर लिंगानुपात कम हो रहे है। पी०सी०पी०एन०डी०टी०एक्ट का उद्देश्य है कि अल्ट्रासाउण्ड मशीनों एवं अन्य आधुनिक मशीनों का दुरूपयोंग न होने पाये और कन्या भ्रूण हत्या न हो के उद्देश्य के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण कन्याओं की संख्या बालकों की संख्या के अनुपात में काफी कम है। समय समय पर अल्ट्रासाउण्ड मशीनों एवं अन्य आधुनिक मशीनों के सेन्टरो पर प्रत्येक माह छापेमारी की जाती है। कोई भी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर कन्या भ्रूण हत्या में सकीय पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति सिंह ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में पुरुषों का सहयोग होना चाहिए और नारी को आगे आना होगा, इसके प्रति जागरूक होना होगा। उन्होने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना जिले में कार्य कर रही कन्या के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का खर्चा सरकार वहन कर रही है और काफी कन्याओं को इसका लाभ भी आनलाइन उनके बचत खाते में प्रदान किया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पी०सी०पी०एन०डी०टी०एक्ट जागरूकता शिविर में वरिष्ठ पत्रकार श्री शलिल पाण्डेय, रेडकास चेयरमैन श्री आशुतोष दूबे, डा० संजय पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ संदीप सिंह, डीयूएचई पंकज सरोज, राजेन्द्र जायसवाल एवं कई आशा बहुएँ, एनम ने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर अपने अपने अपने विचार व्यक्त किए।