सामाजिक जनसम्पर्क नगर विधानसभा के संयोजक नितिन विश्वकर्मा ने फल सब्जी दुकानदारों, आम जनता के बीच जाकर किया जनसंपर्क
मिर्जापुर।
एनडीए गठबंधन की मीरजापुर लोकसभा प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को 1 जून को खाना नम्बर 1 पर चुनाव चिन्ह कप प्लेट के सामने वाला नीला बटन दबाकर भारी मतों से जिताने के लिए भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, सामाजिक जनसम्पर्क नगर विधानसभा के संयोजक नितिन विश्वकर्मा ने भाजपा अपना दल एस के कार्यकर्ताओ के साथ मीरजापुर नगर के सेफ्टन मिल बथुआ पुल के नीचे फल सब्जी दुकानदारों, आम जनता के बीच जाकर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए श्री मती अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार सांसद बनाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में गाँव गरीब किसान का जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा लाभ हुआ है। नि:शुल्क आवास, गैस, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, सड़कों का जाल, कोरोना के महामारी से मुक्ति, फ्री राशन जैसी कई योजनाओं का लाभ पाकर आम आदमी मोदी सरकार से खुश केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा मीरजापुर को विकाश के पथ पर लगातार बढ़ा रही है। विन्ध्य विश्व विधालय, मेडिकल कालेज, रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प, माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण, केन्द्रीय विधालय की स्थापना, इंजीनियरिंग कालेज का शुभारम्भ आदि कई बढ़े काम लगातार कर रही है। जनसम्पर्क में मुख्य रूप से शिवलाल सोनकर, आदित्य भारतीय, मुन्ना कुमार, सुरज पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।