मिर्जापुर।
लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, पालिटेक्निक ग्राउंड से अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए हुए रवाना,1352 पोलिंग सेंटर एवं 2143 बूथ पर 1906327 मतदाता कल अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, चुनाव में 10 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी के साथ भारी जवानों की लगाई गई है ड्यूटी, मतदाताओं के लिए बूथ पर छाया और पानी की व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही मतदाताओं से अपील की भारी संख्या में घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में करें मतदान। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यो में राजकीय पालीटेक्निक में मौजूूद रहकर व्यवस्था में लगे रहें।