मिर्जापुर।
सिद्धार्थ नगर जिले के शोहरतगढ़ से अपनादल एस विधायक विनय वर्मा ने जिले में प्रवास के दौरान अपनी पार्टी की अध्यक्ष एवं जिले की सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के लिए उनके चुनाव निशान कप प्लेट पर मोहर लगाने हेतु जनपद वासियों से अपील की। इस दौरान नगर के लालडिग्गी स्थित उत्सव भवन में स्वर्णकार समाज के विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जनसभा के दौरान स्वर्णकारों को उनके व्यवसाय के दौरान आ रही प्रशासनिक एवं सामाजिक दिक्कतों के समाधान का उचित मार्ग दर्शाते हुए एक जुटता बनाए रखने का सुझाव दिया।
तत्पश्चात पदयात्रा के दौरान नगर के विभिन्न मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों के घर-घर पहुंचकर विनय वर्मा ने बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श करते हुए, उनका आशीर्वाद प्राप्त कर एनडीए प्रत्याशी तथा जिले की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में कप प्लेट पर मुहर लगाने की अपील की। पदयात्रा गणेशगंज से प्रारंभ होकर मुकेरी बाजार, गुडहट्टी बजार, धुंधी कटरा, बड़ी माता की गली, चुन्नी मुन्नी की गली, नाबालिक का तबेला तथा द्वारका टॉकीज होते हुए पुनः गणेशगंज वापस लौटा। इस दौरान अपने स्वर्णकार समाज के किसी व्यक्ति को विधायक के रूप में पा कर जिलेके सुनार व्यवसायी फूले नहीं समा रहे थे तथा जगह-जगह विधायक विनय वर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस दौरान स्वर्णकार समाज मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष अमरनाथ सेठ, मंत्री घनश्याम दास सरकार, रामसागर सेठ, दिलीप सेठ, मदन गोपाल सोनी, बचाऊ लाल सेठ, समरजीत सेठ, रामशंकर सोनी, पन्नालाल बुंदेला, कैलाश सेठ सहित बड़ी सख्या में स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।