मिर्जापुर।
स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था द्वारा गणेशगंज में चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में ” मै बनूँगा प्रधानमंत्री” कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 58 बच्चों ने प्रतिभाग लिया और सबसे अच्छा भाषण देने वाले नेता को बच्चों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया जिसकी गणना होने पर आयुष साहू को प्रथम, श्रेयांशी अग्रहरी को दिर्तिय, व देवांश गुप्ता को तृतीय स्थान मिला, कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में फुटबॉल कोच श्री अजय जी व साक्षी केशरवानी जी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मंसा कुमारी, मनीष विश्वकर्मा, पूर्णिमा गुप्ता, परी, विद्या, महिमा, गुड़िया, आकांक्षा, पूनम, निक्की, आराध्या, अंशिका, वंशिका, आर्य, शरद, प्रदीप, शिवम, बाला जी, आदि लोग उपस्थित रहे।
मतदान की पूर्व संध्या पर रंगोली दीपोत्सव कर मतदाताओं को किया जागरूक
स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था द्वारा मतदान के पूर्व मीरजापुर के मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से फतहा स्तिथ गंगा के किनारे बने “आई लव मीरजापुर ” स्पॉट पर संस्था के सदस्य तुषार विश्वकर्मा के नेतत्व में संस्था के बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपोत्सव करके ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिये जनता से अपील की, इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से मंशा कुमारी, विद्या प्रजापति, परी, आकांक्षा, गुड़िया, पूनम, मनीष विश्वकर्मा, शरद, प्रदीप, बाला जी, शिवम, आदि उपस्थित रहे रंगोली वैष्णवी मोदनवाल ने बनाया, इस कार्यक्रम के लिये संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने सभी बच्चों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिये धन्यवाद देते हुए जनता से अपील किया कि गर्मी में अपने को सुरक्षित रखते हुए रिकॉर्ड मतदान करें l