LOKSABHA CHUNAV 2024

मिर्जापुर मे 57.72 प्रतिशत हुआ मतदान; प्रत्याशियो का भाग्य वीवीपैट मे हुआ कैद

0 तीसरी बार जीत के साथ तीसरी बार बनने जा रही एनडीए की सरकार: अनुप्रिया पटेल
0 इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी: रमेश बिंद
मिर्जापुर।

स्थानीय लोकसभा सीट के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। 2143 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। कुल 1906327 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट से एनडीए गठबंधन से अनुप्रिया पटेल, इंडी गठबंधन के रमेश चंद बिंद, बसपा से मनीष त्रिपाठी और पीडीएम से दौलत सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं। दोपहर 3 बजे तक यहां 48.81 प्रतिशत और इससे पहले 1 बजे तक 41.55 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पूर्व सुबह 11 बजे तक 29.54 प्रतिशत जबकि सुबह 9 बजे तक 14.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम 5 बजे तक 55.83 प्रतिशत मतदान यहां हुआ है। शाम 6 बजे तक कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
केंद्रीय मंत्री व अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल सेंट मैरिज स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं। यहां उन्होंने अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां की जनता तीसरी बार उन्हें अपना आशीर्वाद देने जा रही है। कांग्रेस की ओर से एग्जिट पोल का बायकाट करने के सवाल पर कहा कि यह दर्शाता है कि वे कितने हताश और निराश हैं। परिणाम का उनको पहले ही आभास हो चुका है। वे स्वीकार कर चुके। तीसरी बार फिर मोदी की नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद ने भी एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बदलाव होगा। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मिर्जापुर जनपद में भी मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है। कुल 1352 मतदान केंद्रों 2143 मतदेय स्थल पर वोट डाले गये। चुनाव क्षेत्रो में कड़ी निगरानी के लिए 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 20 जोनल मजिस्ट्रेट और 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी।
इसके अतिरिक्त 55 बूथों पर वीडियोग्राफी भी कराई गयी। 1073 बूथों पर बेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। यहां पर कुल 1906327 मतदाता हैं, इनमें 999567 पुरुष एवं 906691 महिला व 69 थर्ड जेंडर हैं।
मिर्जापुर लोकसभा धार्मिक और पर्यटन के साथ ही भारत की चुनावी राजनीति में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। धार्मिक में मां विंध्यवासिनी का मंदिर देशभर में फेमस है, तो वहीं पर्यटन के क्षेत्र में यहां एक से बढ़कर एक वाटरफॉल हैं। राजनीति में यह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कर्मभूमि है। बीजेपी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का यह गृह जनपद है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मिर्जापुर के ही रहने वाले है।

रोटरी एवम रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल ने दुल्हन की तरह सजाया सखी बूथ
मिर्जापुर।
लोकसभा चुनाव में शासन द्वारा नामित सखी बूथ (पिंक बूथ) और युवा पोलिंग बूथ, जो की रानी कर्णावती प्राथमिक विद्यालय, लालडिग्गी में पास हुआ है उसे सजाने, संवारने और इसकी समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी रोटरी क्लब विंध्याचल ने ली थी।
रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया, जिसमें आकर्षक तोरण द्वार ,खूबसूरत गैलरी, टेंट, पंडाल, मैटिंग, सेल्फी प्वाइंट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई जिसके पूरे नगर में चर्चा है।
जहां एक तरफ स्थानीय नागरिकों एवं मतदाताओं ने इस प्रयास को खूब सराहा वहीं दूसरी ओर निर्वाचन अधिकारियों ने उत्साह पूर्वक कहाकि इस प्रकार के चुनावी बूथ की साथ सजा और व्यवस्था उन्होंने पहली बार देखी।
इस अवसर पर उपस्थित आगामी रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पारितोष बजाज ने रोटरी क्लब विंध्याचल के प्रयास की भरकस सराहना की एवं आम जनों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवम पूरे परिवार सहित इस चुनावी अनुष्ठान का हिस्सा बनें।
इस अवसर पर संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, मुकेश जायसवाल, सुशील केसरवानी, प्रवि कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, डॉ अमित केसरवानी, अमित सिंह, श्री गोपाल सोनी, मुकेश अग्रवाल, शशांक टंडन, प्रियांशु अग्रवाल, नीतू सोनी, सत्यम गुप्ता, आदित्य सिंह, प्रखर गुप्ता, अंश वर्मा, सत्यम गुप्ता, मुदित भार्गव व अन्य उपस्थित रहें।

   (फोटो: 227 आदर्श शिशु शिक्षा निकेतन पर मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाती मतदाता दीपशिखा मेहता)

एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने सुबह सुबह डालाअपना वोट
मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने शनिवार, 1 जून की सुबह 7 बजे मिर्जापुर नगर स्थित सेंट मैरी स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुँच कर अपना वोट डाला। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए मैंने सुबह- सुबह अपना वोट दे दिया है। आपसे निवेदन है कि आप भी अपने घर से निकलिए और सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने कर्तव्य का पालन कीजिये। आप का एक वोट देश की दशा और दिशा बदल सकता है। अनुप्रिया पटेल ने मतदाताओं, चुनावकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों से धूप से बचाने एवं अवश्यक सावधानी बरतने की अपील की।

    (फोटो: मिर्जापुर शहर के एक बूथ पर शुद्धक मे लोटा छुरी लेकर रामचंद्र ने मतदान किया)

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने परिवार सहित किया मतदान

मिर्जापुर।  

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने पत्नी रीतु केशरी एवं परिवार के सभी सदस्यो के साथ मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध होकर मतदान किया। सुबह ही श्यामसुंदर अपने बूथ संख्या 253, बंदा बैरागी पर पहुचकर मतदान के बाद रास्ते मे लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया। कहाकि लोकतंत्र मे एक राष्ट्रवादी और सशक्त सरकार बनाने और देश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर और अधिक मजबूत बनाने के लिए इस महादान मे मतदान स्वरूप आहूति अवश्य करें।

रिटायर्ड स्टेशन मास्टर ने 97 साल की आयु मे किया मतदान
मिर्जापुर।
शिव मूर्ति यादव ने 97 साल की अवस्था में 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना मत दिए। उनके पुत्र सतीश शंकर यादव डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कशय रोग विभाग ने उन्हे मतदान केंद्र पीडीएनडी इंटर कॉलेज चुनार के बूथ नंबर 122 पर मोहल्ला- ऐबकपुर मोहाना ले जाकर चुनार निवासी शिव मूर्ति यादव का वोट कराया। बता दे कि शिवमूर्ति 1991 में रेलवे स्टेशन मास्टर पद से सेवानिवृत हुए थे। मतदान करने के बाद कहा कि लोकतंत्र मे एक अच्छी सरकार बनाने के लिए सबको इस महापर्व मे बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए।

डा सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने परिवार सहित किया मतदान

मजबूत लोकतंत्र एवं देश हित के लिए डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सर्राफ ने परिवार संग मतदान किया। साथ में डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष आयुष कुमार सर्राफ एवं डायरेक्टर प्रीती सर्राफ ने भी डाला वोट ।
दिनेश चंद्र सर्राफ ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अपने मत का प्रयोग देशहित में अवश्य करें और अपनी पसंद की सरकार का चुनाव कर के बेहतर भविष्य को सुदृढ़ करें।
मतदान करने से पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा आदि के विकासशील तथ्यों को देखते हुए उचित एवं ईमानदार प्रत्याशी को मतदान करें। आइये सब मिलकर सामाजिक समरसता और विकास को बढ़ावा दें।

एडीएम के आश्वासन पर पाँच घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के छीतमपुर और तेंदुआ कला के पिपराही बूथ पर किसानों ने सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में मतदान बहिष्कार कर दिया। सुचना पर खंड विकास अधिकारी रमाकांत तथा अपर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।
अधिकारियो के कडी मशक्कत के बाद लगभग पाच घंटे के बाद काफी समझाने -बुझाने पर ग्रामीणों ने अपनी मांग रखा कि नहर में बाणसागर का पानी आयेगा तभी वोट डालेंगे।
इस बात पर अपर जिलाधिकारी ने कहाकि कल से ही बाण सागर में पाइप द्वारा मशीन लगाकर तालाब में पानी भरने का काम करे। महीने में दस दिन पानी मिलेगा तथा पाच तारीख को सभी अधिकारी यही पर आकर समस्या का समाधान करेंगे। इस बात पर सभी ग्रामीणों ने वोट डालने का निर्णय लिया और लाइन लगाकर अपना मतदान शुरू किया। सबसे पहले ग्राम प्रधान पति श्याम सुंदर, आशा ने मतदान कर बहिष्कार समाप्त किया।

कौन कब रहा मिर्जापुर का सांसद?
मिर्जापुर लोकसभा से जॉन एन विल्सन 1952 और 57 में कांग्रेस से, श्याम धर मिश्रा 1962 में कांग्रेस से, वंश नारायण सिंह 1967 में भारतीय जन संघ से, अजीज इमाम 1971 में कांग्रेस से, फकीर अली अंसारी 1977 में जनता पार्टी से, अजीज इमाम 1980 में कांग्रेस से, उमाकांत मिश्र 1981 कांग्रेस से, उमाकांत मिश्र 1984 कांग्रेस से, यूसुफ बेग 1989 में जनता दल से, बिरेन्द्र सिंह 1991 में भाजपा से, फूलन देवी 1996 में सपा से, बिरेन्द्र सिंह 1998 में भाजपा से, फूलन देवी 1999 में सपा से, रामरती बिन्द 2002 सपा से, नरेंद्र कुशवाहा 2004 में बसपा से, रमेश दुबे 2007 में बसपा से, बालकुमार पटेल 2009 में सपा से, अनुप्रिया पटेल 2014 में अपना दल से और अनुप्रिया पटेल 2019 में अपना दल सोनेलाल से जीत दर्ज की है।

2009 मे कट गया भदोही
मिर्जापुर लोकसभा सीट मिर्जापुर भदोही सीट से 2009 में कट कर मिर्जापुर लोकसभा के नाम हो जाने से कुर्मी बाहुल्य इलाका हो गया। पहले मिर्जापुर भदोही लोकसभा सीट के नाम से था और  दोनों जनपद शामिल थे। 2009 से मिर्जापुर भदोही अलग-अलग लोकसभा बन गया। सभी पार्टियां यहां जातीय समीकरण को देखते हुए टिकट देती हैं। जातीय समीकरण की बात किया जाए, तो यहां पर एक लाख 60 हजार ब्राह्मण, एक लाख 50 हजार वैश्य, 90 हजार क्षत्रिय, एक लाख 25 हजार कोल, 3 लाख 50 हजार पटेल, अन्य ओबीसी भी तीन लाख, तीन लाख दलित, एक लाख 50 हजार मुस्लिम, एक लाख 50 हजार मौर्य कुशवाहा, एक लाख यादव, एक लाख 50 हजार बिंद केवट है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!