0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वंय प्रातः काल से ही जनपद में रही भ्रमणशील, लगभग 150 से अधिक बूथो का किया निरीक्षण
0 जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 57.72 प्रतिशत पड़ा मतदान
0 जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों, फोर्स के जवानो, मीडियों बन्धुओ सहित मतदाताओ के प्रति भी जताया आभार
मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रातः काल से ही अपने-बूथो बूथो पर जहां युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा तो वही दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओ में भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार पूरे जनपद में कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे तथा बूथो पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन प्रातः लगभग 05ः15 से ही बूथो पर व्यवस्था देखने के लिये निकल पड़ी जिलाधिकारी द्वारा नगर के प्राथमिक विद्यालय विसुन्दरपुर, आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर, प्राथमिक विद्यालय गोसाई तालाब, जुबली इण्टर कालेज, सहित सिटी विकास खण्ड के भोड़सर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय भोउ़सर, बिकना, टाड़ के अलावा बापू उपरौध इण्टर कालेज लालंगज व लालगंज प्रथम, पतुलिकी, तिलाव, छीतमपट्टी, पिपराही, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर सहित नगर, सिटी विकास खण्ड, लालगंज व हलिया विकास खण्ड, छानबे विकास खण्ड के लगभग 150 बूथो पर स्वंय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान कार्य में लगे सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों,सी0ए0पी0एफ0, पी0ए0सी0, होमगार्ड के जवानो सहित मीडिया बन्धुओं व जनपद के मतदाताओ को बधाई देते हुये कहा कि सभी मुस्तैदी व तत्परता से निष्पक्ष, स्वंतंत्र व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये जनपद के सभी बूथो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिको एवं मतदान केन्द्र पर फोर्स के लिये प्रत्येक बूथ पर व बूथ के अन्दर पर्याप्त मात्रा में कूलर, फैन, पेयजल तथा मेडिकल कैम्प व ओ0आर0एस0 की भी व्यवस्था की गयी थी।
तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी राजकीय पालीटेक्निक में मतदान के बाद मतदान कार्मिको के द्वारा ई0वी0एम0 मशीन व अन्य प्रपत्र जमा कराने में लगे रहें।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने बूथ पर पहुंचकर किया मतदान
मिर्जापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जहां जनपद के मतदाताओं के द्वारा अपने बूथो पर पहुुंचकर कतारबद्ध होकर मतदान किया गया तो वहां मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 राजकीय पालीटेक्निक के भाग संख्या-399 पर पहुंचकर मतदान किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर में पहुंचकर कतारबद्ध महिला मतदाताओं के पीछे मतदान के लिये खड़ी हुयी तथा अपने मताधिकार प्रयोग किया।