मिर्जापुर।
लंबे चुनावी अभियान और कल हुए मतदान के बाद आज अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह का समय कार्यकर्ताओं से बातचीत करते और चुनाव की समीक्षा करते बिता। कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि आपलोगो की मेहनत और लगन से हम जनसंपर्क में सबसे आगे रहे।
उन्होंने आगे कहा कि चुनावी अभियान के दौरान जनपन के कई क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद मैंने देखा कि जनपद में समस्याओं का अंबार है। कई इलाकों में पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि मूलभूत सुविधाओ की बहुत ही दयनीय स्थिति है। अगर मैं चुनाव जीता तो इनसब समस्याओं को दूर करने पे अपना पूरा जोर लगाऊंगा और अगर हार भी होती है तब भी मैं अपना जनसंपर्क जारी रखूंगा और जनसमस्याओं को सुन को उसे प्रसाशनिक स्तर पर दबाव बना के हल करवाने के लिए संघर्षरत रहूँगा।
क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन करने का मेरा मिशन पूर्वनियोजित तरीके से जारी रहेगा। जनता में मौजूदा सरकार के प्रति जबरदस्त गुस्सा था जिसकी आँच सत्तापक्ष के प्रचारकों को झेलनी पड़ती थी वही जनसंपर्क के दौरान मुझे जनता का अपार प्यार और समर्थन मिला, जिसे मैं वोट की राजनीति से जोड़ के नही देखता। एग्जिट पोल के नतीजे जो भी दिखाए पर जनता के बीच रहने के बाद मैं यह कह सकता हूँ कि मौजूदा सरकार की विदाई तय॔ है।