News

खेत मे महिला का शव मिलने से फैली सनसनी , हत्या की जताई आशंका
चुनार, मिर्जापुर।
कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में सुबह एक महिला का शव उसके घर के कुछ दूर खेत में मिला ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक महिला का शव खेत में मिला। शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि शव रामपुर गांव निवासी झब्बू की पत्नी पार्वती 40 वर्ष का है। शव जहां मिला वहां से महिला का घर लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही था। सूचना पर परिवार वाले भी मौके पहुंच गए। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका की शरीर में लगे चोट के निशान भी देखे गए मृतका के पति झब्बू ने बताया कि रात में मीट चावल बना था, जो हम लोग एक साथ खाना खाकर सो गए थे। रात में मेरी निद खुली तो पत्नी बिस्तर पर नहीं थीं। हमने सोचा कि बाथरूम करने निकलीं होगी हमने फिर जाकर अपने बिस्तर पर सो गया। सुबह ग्रामीणों ने हमें घटना के बारे में बताया कि मेरी पत्नी का शव खेत में पड़ा हुआ है। पति ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी का हत्या करके किसी ने खेत में फेंक दिया है। कोतवाल ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों व डांग स्क्वायड टीम को दिया।
जांच टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई। पुलिस ने बताया घटना संदिग्ध लग रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!