मिर्जापुर।
मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से लगातार तीन बार किसी ने जीत दर्ज नहीं किया था। अनुप्रिया पटेल ने 4,71,631 मत ताकर सपा के रमेश बिंद को 37810 मतो से हराकर जिले की लगातार तीसरी बार सांसद बनी हैं। इसके साथ ही महिला प्रत्याशी के रुप में लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले पूर्वांचल की पहली महिला सांसद बन गयी है।
मिर्जापुर की गद्दी पर आखिरकार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कब्जा जमा लिया। जीत का अंतर भले ही कम रहा, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। खबर लिखे जाने तक इन्हें कुल 4,71,631 मत मिले। लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 में मतगणना समाप्ति के पश्चात विजयी प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जीत की बधाई भी दी।
बता दें कि मिर्जापुर लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1352 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 2143 मतदेय स्थल हैं। जिले में 1906327 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का मौका मिला। वहीं, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले को 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया था। मॉडल बूथों की संख्या पांच और पिंक बूथों की संख्या भी पांच रही।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक माडल व एक पिंक बूथ बनाया गया था। मिर्जापुर संसदीय सीट में शामिल पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1906327 मतदाता, जिसमें 999567 पुरुष व 906691 महिला तथा 69 थर्ड जेंडर हैं।
एक जून को जिले में 1104186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार की सुुबह मतगणना शुरु हुई, तो उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहा। कभी अनुप्रिया पटेल तो कभी सपा के रमेश बिंद आगे रहे। शुरुआती समय में रमेश बिंद ने लगातार बढ़त बनाये रखा। बीच-बीच में अनुप्रिया बढ़त बनाई, पर वह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रहा। गारहवे राउंड के बाद अनुप्रिया ने बढत लिए, तो फिर बढती ही गई।
गठबंधन की आंधी के बीच अनुप्रिया ने लगाई हैट्रिक
पूर्वांचल में इंडी गठबंधन की आंधी के बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 37850 मतो से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने के साथ इतिहास रचा। मिर्जापुर जिले में लगातार तीन बार किसी को जीत हासिल नहीं हुई है। महिला प्रत्याशी के रुप में तो पूर्वांचल में भी कोई लगातार तीन बार नहीं जीता।
अनुप्रिया पटेल भाजपा अपना दल एस गठबंधन से दो बार मिर्जापुर सीट पर जीत दर्ज कर चुकी हैं। 2014 में अनुप्रिया पटेल को 436,536 वोट मिले। वहीं विपक्षी पार्टी बसपा की समुद्रा बिंद को 217,457 वोट से ही संतोष करना पड़ा था। समुद्रा बिंद, इस बार के निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश बिंद की पत्नी हैं। उस समय 219079 वोट से अपना दल एस भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की।
इसके बाद 2019 के चुनाव में अनुप्रिया फिर चुनाव मैदान में उतरीं। एक बार फिर मिर्जापुर की जनता ने उन पर भरोसा जताया। अनुप्रिया पटेल को कुल 591,564 मत प्राप्त हुए। वहीं सपा के रामचरित्र निषाद 359,556 को मत प्राप्त हुए। इस बार भाजपा गठबंधन की जीत का अंतर 232008 वोट रहा। इस बार अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव मैदान में थी।
पटाखे जलाकर और मिठाईयां बांटकर मनाया जीत का जश्न
भाजपा नगर मीरजापुर के कार्यकर्ताओं ने एनडी प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की लगातार तीसरी बार सांसद बनने पर गांधीघाट स्थित चुनाव कैप कार्यालय पर पटाखे जलाकर और मिठाईयां बांटकर जीत का जश्न भाजपा अपना दल एस के कार्यकर्ताओ ने मनाया। पूर्व जिला मीडिया नितिन विश्वकर्मा ने कहाकि भाजपा अपना दल एस के कड़ी मेहनत जनता जनार्दन के आशीर्वाद का परिणाम है।
देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने जा रही है। जीत का जश्न मनाने वालों में मुख्य रूप से अनिल सिंह, उमा बरनवाल, पप्पू पटेल, शिवलाल सोनकर, मनोज सोनकर, राजकुमार पटेल, शनि जयसवाल, राजेश सिंह पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
अनुप्रिया की तीसरी बार सांसद बनने पर नपाध्यक्ष ने जताया हर्ष
0 मीरजापुर की जनता का नपाध्यक्ष ने जताया आभार
मीरजापुर।
अनुप्रिया पटेल को मीरजापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने जाने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बधाई दी है। बता दे अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर लोकसभा सीट से कुल 471631 मत मिला है और उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 37810 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। नपाध्यक्ष ने इस जीत पर कहा है की देश में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। एनडीए गठबंधन को देश की जनता का तीसरी बार बहुमत मिला है।भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।इसके साथ ही मीरजापुर की एनडीए प्रत्याशी बहन अनुप्रिया पटेल जी को भी मीरजापुर की जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने तीसरी बार जीत दर्ज कर एक नया इतिहास कायम किया है।उनके सांसद बनने से मीरजापुर के विकास को और गति मिलेगी और उनके द्वारा जनता से किए गए वादों को निश्चित ही रूप से पूरा करेंगी। नगर के सभी वर्ग के लोगो ने खुलकर अनुप्रिया पटेल को वोट किया है। भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों एवं मेरे द्वारा घर घर संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी को वोट करने को अपील की थी। मीरजापुर का जनादेश फिर से बहन अनुप्रिया पटेल जी को मिला है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास नारे के साथ देश में फिर से विकास गंगा की बहेगी।