मिर्जापुर।
5 जून 2024 को 3265 वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3265 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत महावीर पार्क सिविल लाइन मीरजापुर में गुग्गुल, एलोवेरा, मीठी नीम के पौध का रोपण संजय सिंह डी. पी. एम. स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका मीरजापुर व आयुष जायसवाल असिस्टेंट जे .ई. निर्माण विभाग, अवधेश सिंह, राजन मौर्या, रमन साहू, सावन शर्मा, विजय माली के साथ किया।
साथ ही अपने आवासीय परिसर के गमले में मिनी कामिनी के पौध का रोपण अनन्या सिंह के सहयोग से किया। एक अन्य कार्यक्रम अमेजिंग पावर ऑफ एजुकेशन अर्जुनपुर में जाकर बच्चों को खेल व पर्यावरण के बारे में बतलाने के साथ उन्हें पौध दिया। साथ मे अंश अनंत ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकलवाई। इस अवसर पर ब्रांड अम्बेस्डर मीरजापुर नगर पालिका प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।