News

पर्यावरण को विषय के तौर पर पोषित करके समाज को जागरूक किया जाए: प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र

0 राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
मिर्जापुर।
बुधवार, 5 जून 2024 को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० ए० एस० रघुवंशी (निर्देशक, आईईएसडी, बीएचयू) थे। उन्होंने इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० शैलेंद्र कुमार सिंह (हेड टर्टल सरवाइवल एलान्स फाउंडेशन) ने टर्टल की महत्ता को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़कर छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा (डी०एफ०ओ०, वन विभाग, मिर्जापुर) ने बताया कि पर्यावरण और उसकी महत्ता के बारे में हमारे भारतीय संस्कृति में भी कहा गया है, हमें जरूरत है बस उसे समझने की और पुन: उसका अनुसरण करने की। कार्यक्रम में प्रो विनोद कुमार मिश्र आचार्य प्रभारी राजीव गांधी दक्षिणी परिसर भी मौजूद रहे। आचार्य प्रभारी ने पर्यावरण को धर्म, स्वास्थ्य और भविष्य की बेहतरीन से जोड़ा एवं अपने वक्तव्य के माध्यम से यह सरकार से अनुरोध किया कि पर्यावरण को विषय के तौर पर पोषित करके समाज को जागरूक किया जाए। इसी के साथ डॉक्टर मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षाधिकारी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कुलदीप बौद्ध, असिस्टेंट प्रोफेसर, आई०एस०बी०, कोऑर्डिनेटर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, आई०एस०डी० भू और डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षाधिकारी और सेक्रेटरी डॉ० अनिल कुमार पांडे, डॉ० विजय कृष्णा एवं डॉ० कौस्तुभ चटर्जी रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कृष्णा जी ने किया। इस अवसर पर क्विज और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता भी रखी गई और विजेताओं को पुरस्कृति किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों की मौजूदगी ने इसे कार्यक्रम को सफल बनाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!