मिर्जापुर।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार, 5 जून 2024 को उत्तर मध्य रेलवे में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों मण्डलों में “भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधक क्षमता’’ थीम तथा ‘’हमारी भूमि हमारा भविष्य है’’ नारा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक श्री रविन्द्र गोयल सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे की स्काउट एंड गाइड की टीम द्वारा पर्यावरण जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने, वृक्षारोपण करने और बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए निरन्तर संयुक्त रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से विश्व को बचाया जा सके।
ज्ञात हो कि पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल संपूर्ण उत्तर मध्य रेलवे के सभी इकाइयों पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम मे आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे ज़ोन में पर्यावरण के संबंध मे व्यापक रूप से जागरूकता प्रसारित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए। रेल सबसे पर्यावरण मित्र परिवहन माध्यम है और इसको पूर्णत: पर्यावरण हितैषी बनाने के उद्देश्य से इसे शून्य कार्बन उतसर्जक बनाने के प्रयास प्रगति पर है।
उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न ऊर्जा दक्ष तकनीकी उपायों को अपनाकर अनुकरणीय उदाहरण सामने रखा है, जिसके फलस्वरूप हमारी रेलवे को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, 2023 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान डीजल इंजनों में उपयोग किए जाने वाले एचएसडी तेल की कम खपत सुनिश्चित की गई, जिससे 99.7 करोड़ रुपए के राजस्व की बचत हुई। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे द्वारा पूरे जोन में 74 सर्विस बिल्डिगों की इन्वेस्टमेंट ग्रेड एनर्जी ऑडिट (IGEA) भी की गई है।
उत्तर मध्य रेलवे में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सौर ऊर्जा पैनल लगाये गये है, जिसके द्वारा वर्ष 2023-24 में 11.81 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उपरदान किया गया। परिणामस्वरूप 4.93 करोड़ रूपये प्रति वर्ष राजस्व की बचत हुयी साथ ही 9921 (मीट्रिक टन) कार्बनडाई ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी हुयी है।
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों मंडलों तथा कारखानो के प्रत्येक विभागीय यूनिट के अंतर्गत आने वाले परिसर की स्वछता एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुये समुचित प्रयास किये गये हैं। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल-3,87860, आगरा मंडल-1,91730 एवं झाँसी मंडल-77740 की संख्या में वृक्षारोपण के साथ ही जल के समुचित उपयोग हेतु तीनों मंडलो में जल पुनर्चक्रण संयंत्र (Water Recycling Plant) लगाये गये है। इस अवसर पर मुख्यालय में पौधारोपण अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।