मिर्जापुर।
79, मिर्जापुर लोकसभा से अनुप्रिया पटेल की जीत में वैश्य समाज एवं व्यापारी समाज के मतदाताओ ने जिस प्रकार सहयोग किया, शायद इसका एहसास सभी को होगा। असल मायने मे इस चुनाव मे सच्च साथी मीरजापुर नगर खर के व्यापारी और वैश्य समाज के मतदाता साबित हुए, जो बधाई के पात्र है।
जिले की सभी विधानसभाओ को देखा जाए, तो नगर विधानसभा में 211317 (52.49%) सबसे कम मत पड़ने के बाद भी अनुप्रिया पटेल को सबसे ज्यादा मत नगर विधानसभा में प्राप्त हुई। कुल 100043 मत (47.34 %) यह दर्शाता हैं कि पूरा वैश्य समाज और व्यापारी समाज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा रहा।
अतः भविष्य में प्रधानमंत्री जी को अपने इस कोर मतदाताओं को और भी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। ऐसे ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं को लाना चाहिए, जिससे यह समाज मजबूत हों और आगे भी भारतीय जनता पार्टी से यह समाज जुड़ा रहें।
भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से यह कहता आया है कि वैश्य समाज ही भारतीय जनता पार्टी का रीढ का हड्डी हमेशा बना रहा है और यह पार्टी व्यापारियों के सहयोग से ही यहां तक पहुंचा है और 2024 के चुनाव में जिस तरीके से व्यापारी समाज विशेष कर वैश्य समाज ने प्रधानमंत्री का साथ दिया, वह जग जाहिर है।
● इंजीनियर विवेक बरनवाल