News

आशनाई के चक्कर मे हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; जहर खाने से महिला की हुई मौत मामले में पति गिरफ्तार

मिर्जापुर।
चुनार, मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक महिला की शव बीते सोमवार को उसके घर से कुछ ही दूरी पर खेत में मिला था। परिजन द्वारा दिए गए तहरीर पर स्थानीय पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की नजर से छानबीन मे जुटीं हुई थी कि मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को प्रातः 8..45 बजे नगर मे स्थित संत थामस स्कूल के पास से पिकप वाहन यूपी 63 बीटी 1630 सहित उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह व हमराही का0 अनिल कुमार मौर्या ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए और उसे जेल भेज दिया।
कोतवाल नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त सेराज कुरैशी उर्फ़ बुदरु पुत्र रोज्जन 26 वर्ष निवासी गडौरी थाना अदलहाट ने पूछताछ के दौरान उसने बताया कि रामपुर गाँव निवासनी पार्वती पत्नी झब्बू 40 वर्ष से मोबाईल के जरिये आठ नौ महिने पूर्व संपर्क बना और मिलना जुलना हुआ इधर बीच बिसौरा खुर्द निवासी भोला पुत्र लालचंद से भी संपर्क मे आ गई और अधिक तबज्जो दूसरे प्रेमी को देने लगी, जो मुझे मंजूर नही था और इसी सिलसिले मे रविवार को रात्रि मे फोन करके उसे उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित खलिहान में बुलाया और वो खाना लेकर आई दोनो पिकप मे बैठकर पूर्व मे दिए गये रुपये पैसे, पायल आदि के बारे मे बात कर रहे थे और दोनों मे नोक झोक होने लगा, तो अभियुक्त ने उसे पिकप से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससेे उसकी सिने की हड्डी टूट गई और शरीर मे कई जगहों पर चोटें आ गई। तत्पश्चात हत्याकर मौके से वाहन लेकर फरार हो गया था।

जहर खाने से महिला की हुई मौत मामले में पति गिरफ्तार
चुनार, मिर्जापुर।
कोतवाली क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव में दो जून को जहर खाने से महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। जबकि ससुर व सास की तलाश कर रही है। जनपद सोनभद्र के घोरावल बाजार निवासी मृतका मोनिका शर्मा के पिता रमेशचंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि पुत्री की विवाह हुए नौ वर्ष बितने के बाद भी संतान नही होने के कारण पति, सास एवं ससुर आएं दिन प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर उसने जहर खा लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कृष्ण कुमार (पति), मिठाई लाल (ससुर) व मालती देवी (सास) के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन व आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग सवा छह बजे पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मामले का वांछित आरोपी मृतका का पति कृष्ण कुमार सहसपुरा फ्लाईओवर के निचे खड़ा है और कही भागने के फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची जिन्हें देख आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गिरफ्तार कर उसे कोतवाली ले आई और उसे जेल भेज दिया। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाल नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जहर खाने से महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!