News

पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कराने 52 करोड़ का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार

0 पेयजल आपूर्ति के लिए बने डीपीआर में लगभग 52 करोड़ खर्च होने का अनुमान: सहायक अभियंता
अहरौरा, मिर्जापुर।

नगर के 25 वार्डो में पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कराने को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है, जिससे नगर के सभी वार्डो में पाइप लाइन विस्तार करते हुए पानी आपूर्ति की जाएगी।
मंगलवार को जल निगम के सहायक अभियंता सिकंदर पटेल ने नपा कार्यालय में अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, ईओ अमिता सिंह ने सभासदों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट के बारे में सभी जानकारी दिया। सहायक अभियंता सिकंदर पटेल ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए जो डीपीआर बनाई गई उसमें लगभग 52 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट से नगर उन सभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी जिन वार्डो में अभी तक पानी की सप्लाई नहीं की जा रही हैं। डीपीआर को मुख्य अभियंता नागर के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

 

तीन स्थानों पर बनेंगे ओवर हेड टैंक:

   नगर के 25 वार्डों पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीपीआर में तीन ओवर हेड टैंक नए बनाए जाएंगे वहीं नपा कार्यालय में स्थित
एक पुरानी टैंक को भी उपयोग में लाया जाएगा, जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी आपूर्ति हो पाएगी। ओवर हेड टैंक को भरने के लिए
आठ नए ट्यूबेल स्थापित किए जाएंगे वहीं नगर में संचालित हो रहे छः पुराने ट्यूबेल को भी उपयोग में लाया जाएगा।
इस दौरान सभासद कुमार आनंद, दुलारे पटेल, संजय सिंह, प्रेम केसरी, संदेश, संतोष पटेल, सलीम, रामलाल, बाबूलाल एवं अन्य रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!