News

बजरंगियो ने इस्लामिक आतंकवाद का फूका पुतला; वैषणो देवी मे 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे जाने पर हुए उग्र, कहा- सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो

मिर्जापुर।
जम्मू कश्मीर राज्य में माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय रास्ते मे 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है।
जम्मू काश्मीर लंबे समय से
पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।
देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने उक्त कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। माग किया कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें।
शकार्यक्रम के तहत बुधवार, 12 जून को बजरंग दल मीरजापुर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर जिला मुख्यालय मीरजापुर पर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। ततपश्चात मुख्यालय पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे जी, बजरंग दल जिला सह संयोजक पवन ऊमर जी व अशोक सिंह जी, जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख सुब्रतो जी, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी जी, नगर उपाध्यक्ष लाल जी, सिटी प्रखंड सहमंत्री अनिल जी, विंध्याचल प्रखण्ड संयोजक अनील जी, राहुल जैन जी, पवन सिंह जी, विशाल मालवीय, अनुज मौर्य जी, पिंटू तिवारी जी, अन्नू मालवीय जी, भग्गू यादव जी, अंकुर सिंह जी, आशीष पाल जी, किशन कन्नौजिया जी, आशुतोष तिवारी जी, बिहारी लाल जी, शुभम जी, आशीष साहू जी, किशन कन्नौजिया समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!