मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पूरे दल बल के साथ जिला कारागार पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको में बन्दियो के झोला आदि को देखा गया परन्तु किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक/सामान नही मिला। इस दौरान जनपद न्यायाधीन व जिलाधिकारी ने बन्दियो से वार्ता कर जेल में मिल रही खाना, नाश्ता व अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जनपद न्यायाधीश ने बन्दियो से कहा कि जिन बन्दियो के आर्थिक परेशानी के कारण अधिवक्ता न हो वे जेल अधीक्षक के माध्यम से अपना नाम उपलब्ध करा दे, उन्हे शासकीय अधिवक्ता दिलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको के अलावा मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज बन्दियो को भी देखा गया तथा महिला वार्ड में पहंुचकर महिला बन्दियो के नवनिहाल बच्चों को चाकलेट आदि का पैकेट का प्रदान किया गया। इस अवसर पर अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह उपस्थित रहें।