News

रामगया घाट पर तीसरे दिन भी चला सफाई अभियान; नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने श्रमदान किया

मिर्जापुर।

आगामी गंगा दशहरा को देखते हुए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन नगर के शिवपुर वार्ड के रामगया घाट पर पालिका कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों के साथ गंगा घाट के किनारे पर लोगो द्वारा फेके गए प्लास्टिक कचरा एवं बोतल को एकत्रित करके डस्टबिन में डाल कर श्रमदान किया गया। इसके साथ ही घाटों की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई भी की गई। नपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगो से गंगा और घाट को साफ व स्वच्छ रखने की अपील भी की।उन्होंने कहा की रामगया घाट वो ऐतिहासिक घाट है जहा हमारे प्रभु श्री राम जी ने अपने पिता श्री दशरथ जी का पिंडदान किया था। इसीलिए अपने इस ऐतिहासिक घाट को हम सभी स्वच्छ एवं निर्मल रखने का संकल्प ले। इस मौके पर सभासद पुत्र रमन सिंह, नगर मंत्री भाजपा विकास गुप्ता, नन्हे निषाद, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!