News

पुरानी पेंशन के लिए छत्तीसगढ़ में होगी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी: बी पी सिंह रावत

मिर्जापुर।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में गुगल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आगामी जुलाई माह में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित कराने पर विचार किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार को अल्पमत पर खड़ा करने में देश के एनपीएस कार्मिकों की बड़ी भूमिका  रही है आज मोदी जी दूसरे सहयोगी दलों के सहयोग से सरकार चलाने के लिए मजबूर हुए है बी पी सिंह रावत ने कहा है कि लाखों अनुनय विनय करने के बाबजूद भी मोदी जी को एनपीएस कार्मिकों की मांग को नजरंदाज करना मंहगा पड़ा है ।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर बड़े आंदोलन की रणनीति के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित कराने पर विचार किया है जिसमे आंदोलन को सफल बनाने  के लिए नए सिरे से विचार करना होगा ।

*बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देश के लाखों एनपीएस कार्मिक अब करारा जवाब देने के लिए देश की सड़को पर एक बार फिर से एकजुट होने की तैयारी में जुट गए हैं इसके लिए देश भर जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे सभी सरकारी कार्यालय सभी स्कूल कालेज में प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित कराने पर जोर दिया जाएगा जिसमे कर्मचारी शिक्षक अधिकारी , डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी, बैंक कर्मी,इंजीनियर ,लेखपाल ,पटवारी सभी भागीदारी करेगे* ।

बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा  नई सरकार के लिए निर्णायक मुद्दा बन चुका है  देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक एनडीए सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली में एकजुट होकर बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक आर या पार की तैयारी कर रहे है इसके लिए सभी राज्यों में एनपीएस कार्मिकों को सक्रिय भूमिका में आने के लिए कहा गया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में रणनीति बनाई जाएगी  बैठक आयोजित कराने की  जिम्मेदारी संजय शर्मा वीरेंद्र दूबे लैलुन भारद्धाज बसंत चतुर्वेदी विवेक शर्मा को सौपी गई है ।

आज की गुगल मीटिंग में डॉ अनिल स्वदेशी, लैलून भारद्धाज, बसंत चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, डॉ आलोक यादव, विमलेश कुमार अग्रहरी, विमल कुमार बशिष्ठ, दिनेश शुक्ला, हेमराज जाट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!