News

माॅ गंगा का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
0 नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रही उपस्थित
फोटोसहित
मिर्जापुर।
विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित गंगा दशहरा के माॅ गंगा जन्मोत्सव कार्यक्रम में माॅ गंगा की महा आरती देवी जागरण व दीपदान प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्रा शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी ने किया। घाट को काशी के तर्ज पर सजाया गया था, जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संकल्प कराकर माॅ गंगा का विशेष पुजन कराके महा आरती प्रारम्भ किया गया, जिसमे घाटों पर आरती की थाली लेकर माताऐं बहने भी माता गंगा की आरती उतारी आरती। पश्चात मुख्य अतिथि पं रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को अंगवस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया उसके बाद पुरी गंगा आरती टीम को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सम्मानित किया गया रत्नाकर मिश्र बोले की माॅ गंगा को हम सब लोगों को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए व सभी को माॅ गंगा की स्वच्छता व वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया और बोले गंगा आरती स्थल को और भव्य स्वरूप दिया जाएगा जिससे यहां पर आने वाले यात्री को भव्य आरती का दर्शन हो सके। प्रियंका निरंजन ने कहा कि हम लोग माॅ गंगा के आरती में यह प्रण करें की हम लोग न गंगा मैया में गंदगी नहीं करेंगे न किसी को करने देगे। गंगा मैया की आरती में आके मन को बहुत सुकुन मिलता है व आरती करने वाले रामानन्द तिवारी व उनकी टीम को साधुवाद व बधाई दिया पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद देवी जागरण का दौर रात भर चलता रहा, जिसमें झांकी में हनुमान जी ने बजाये जा रे प्यारे हनुमान चुटकी पर लोगों को झुमने पर मजबुर कर दिया व शंकर पार्वती कृष्ण राधा सुदामा की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। हिन्दी कलाकार जय चौरसिया ने मानो तो मै गंगा माॅ हुं न मानो, तो बहता पानी पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद तुने जो कमाया है दुसरा ही खायेगा भोजपुरी कलाकार राजा तिवारी ने भी मेरी इक बुढ़ी मां है व माता का पचरा देवी गीत की झड़ी लगा दी टी सिरीज़ कलाकार कृति ने गंगा अवतरण पर सुंदर भजन गाया। उसके बाद आधा दर्जन गायकों ने अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर घाटो पर हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव/नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी गोवा लाल, नायब तहसीलदार लाल चंद, मंदिर प्रभारी राजेश मिश्रा, थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा, धाम चौकी प्रभारी राज कुमार पाण्डेय, व पुलिस प्रशासन के लोग शामिल रहे गंगा आरती टीम में प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, गगन माली, बलवंत सिंह, रितिक मोदनवाल, हिमांशु मिश्रा, विश्वनाथ साहु, राम जी, रमेश शिवचरण, शिवम व हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!