तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में हाइवा ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर जिसमे हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के बाराडीह कुदारन के मध्य में तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रक को पीछे से जोरदार मारी टक्कर जिसमे चालक वासुदेव मिश्रा पुत्र कन्हैया मिश्रा (40) वर्ष निवासी ग्राम सभा पट वध थाना चोपन जनपद सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस एमटी शैलेंद्र यादव ने तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। दोनो गाड़िया सोनभद्र से गिट्टि लादकर वाराणसी की तरफ जा रही थी। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त हाइवा को क्रेन के मदद से किनारे करवाया गया जिसे आवगमन सुचारू रूप चालू हुआ।
प्रशासनिक कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर किया गया योग
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर। 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में अहरौरा थाना, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी के नेतृत्व में सामुदायिक भवन दुर्गा मंदिर स्थल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह अखिलेश के नेतृत्व में पोखरा सहुवाईन सहित दर्जनों शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक स्थानों पर योगा किया गया। सभी जगहों पर योग गुरु द्वारा योग के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए। योगगुरु द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।