Uncategorized

[21/06, 11:14] Vimlesh Agrahari: भाजपा पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने मनाया योग दिवस

भाजपा जिला कार्यलय सभागार में पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने योग कर विश्व योग दिवस मनाया। भाजपा जिलाअध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहाकि अपने जीवन शैली में योग को दैनिक दैनचर्या में शामिल करना चाहिए। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाकर भारत की सभयता का परचम फहराया। पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने योग दिवस बधाई देते हुए कहाकि योग का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। सकारात्मक विचारों के लिए योग करे, योग मतलब जोड़ शरीर मन आत्मा का मिलन है। संचालन कार्यक्रम संयोजक कमलेश यादव ने किया। सियाराम बिंद, प्रवि कसेरा, रोहित चौरसिया, विद्या शंकर मौर्य, नितिन विश्वकर्मा , शिव नारायण पाल, मिलन प्रजापति, विजय शंकर पाल, धर्मराज विश्वकर्मा, सभासद कमलेश मौर्य, आदि लोग उपस्थित थे।
[21/06, 11:17] Vimlesh Agrahari: भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने शैमफोर्ड
स्कूल मे किया योग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 पर सेमफोर्ड स्कूल बड़ी बसही मीरजापुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा मीरजापुर के द्वारा आयोजित योग शिविर में सामूहिक रूप से योग अभ्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव जी ने‌ कोरोना महामारी को योग से जोड़कर बताया की योग से ही निरोग रहा जा सकता हैं। योग शिविर कार्यक्रम में ज्ञानानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जाह्नवी तिवारी जी , शक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बसही, मीरजापुर के संस्थापक महामंत्री अनिल जायसवाल जी, विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल जी के साथ सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। योग शिविर में योगाचार्य श्री लवकुश शुक्ला जी ने सभी को प्रशिक्षण दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!