Uncategorized

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 21 जून 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण लाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये कि जहां अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं उन स्थानों को चिन्हित कर रिफलेक्टिव बोर्ड, साइनेज रिफलेक्टिव लाईट लगवाया जाए। बरकछा पहाड़ी पर रेलिंग मरम्मत का कार्य, रिफ्लेक्टर साइनेज लगावाया जाए। पुरजागीर चैराहे पर रम्बल स्ट्रीप लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। मार्गों के किनारे उगी हुई झाड़ियों को कटवाने के भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुघर्टनाओं की जांच संयुक्त रूप से समस्त स्टेक होल्डर विभागो के नामित प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित प्रारूप आख्या उपलब्ध कराया जाए। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ई-रिक्शा के जनपद में कितने डीलर है सूची उपलब्ध कराते हुये यह भी बताए कि वर्तमान कितने ई रिक्शा संचालित हैं। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिका/पंचायतो में ई रिक्शा हेतु समिति बनाकर रूट चिन्हाकंन के बारे में अवगत कराए। उन्होेने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैलियां निकाले व लोगो को प्रेरित करे कि अच्छे हेलमेट का उपयोग करे ताकि दुर्घटना से बचा सकें। उन्होने कहा कि जिन चैराहो पर दुघर्टनाए अधिक हो रही है वहां पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगवाना सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रांसपोटर समिति के सदस्य उपस्थि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!