जिला विज्ञान क्लब ने चिन्हित जुगाड़ू वैज्ञानिकों संग आयोजित की गई मीटिंग
मिर्जापुर।
विकास भवन पथरहिया में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने जिला विज्ञान क्लब द्वारा चिन्हित जुगाड़ू वैज्ञानिकों के नव प्रवर्तनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर सुशील कुमार पांडेय के साथ जुगाड़ू नव प्रवर्तक सुबास सिंह एवम अमृता सिंह ने सोलर एनर्जी से पकने वाले ईट के बारे में, आर्यन इनोवेटर ने गोभी एवं गाजर घास उखाड़ने की मशीन, लक्षण धारी ने अपने इनोवेटिव मोटरसाइकिल, नीरज मौर्य ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक, गीता देवी ने अपने द्वारा बनाई गई मिट्टी की मूर्तियों के बारे में जानकारी, जय प्रकाश बिंद ने कूड़ा उठाने की सरल मशीन, नागेंद्र विश्व कर्मा ने मल्चिंग पेपर में छिद्र करने एवम बीज बोने के मशीन के बारे में जानकारी, प्रिंस कुमार ने अपने द्वारा धान के खेत से निकालने वाली मशीन के बारे में जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नव प्रवर्तकों के नवप्रवर्तन को सराहा तथा उनमें कुछ सुधार के बारे में जानकारी दी। साथ ही गोरख पुर से आए एबोनिक्स इंडिया के स्टार्टअप मो इरफान एवम शुभम के साथ रोबोटिक्स लैब बनाने के बारे में प्रयुक्त सामानों एवम उसमे होने वाले खर्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही रोबोटिक्स के आदर्श श्रीवास्तव से भी पूरी जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय को निर्देशित किया कि आप सभी जुगाड़ू नव प्रवर्तक के नवप्रवर्तन का विस्तृत जानकारी एवम उनके रिक्वायर मेन की सूची उपलब्ध कराए जिससे उनको मदद की जा सके तथा उचित प्लेटफार्म दिया जा सके।