ओम साईं विंध्या कॉलेज आफ फार्मेसी की छात्राओं ने मारी बाजी
0 बी फार्मा प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर का परिणाम हुआ जारी
फोटोसहित
मिर्जापुर।
माता-पिता प्रबुद्ध शिक्षण मंडल एवं संस्थापक द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल एवं कर्मठ प्रबंध निदेशक/राजगढ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के संरक्षण मे संचालित ओम साईं विन्ध्य कॉलेज आफ फार्मेसी तिसुही मड़िहान मिर्जापुर के बी.फार्मा प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। जारी परीक्षाफल मे चंद्रकला मौर्या ने 80.13% प्राप्त कर प्रथम स्थान, तान्या अग्रहरी ने 77.46% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सोनाली मौर्या ने 77.01% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, आकृति सिंह ने 76.9% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और रविकांत गोंड ने 76.1% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है।
कालेज के संस्थापक विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल एवं कर्मठ प्रबंध निदेशक/राजगढ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य डा शिखा तिवारी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभावान सफल विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है। संस्थापक डा पटेल ने कहा है कि शिक्षक चंद्रेश मौर्य, कृष्णा अग्रहरि, डा सूरज भारती, रोहित सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा है।