एपेक्स ट्रस्ट से संचालित चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों का रहा बेहतरीन एकेडमिक परीक्षा परिणाम
मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मेडिकल शिक्षण संस्थानों के एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एण्ड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर द्वारा बीएएमएस आयुर्वेद के छात्र-छात्राओ ने राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा आयोजित इलेक्टिव विषय की आनलाइन परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की कुल 64 छात्र-छात्राओ ने परीक्षा में भाग लिया। एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के बी-फार्म के प्रथम एवं तृतीय समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुया जिसमे प्रथम समेस्टर के 40 छात्रों और तृतीय समेस्टर के 30 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। साथ ही मां विंध्ययवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, मिर्जापुर द्वारा दिनांक 20 जून 2024 को बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की इंटर्नशिप क्लीनिकल ड्यूटी परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के 38 छात्र बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के इंटर्नशिप छात्र शामिल हुए तथा सभी 100% उत्तीर्ण हुए एवं उच्चतम अंकों का प्रतिशत 90/100 रहा तथा सभी मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इंटर्नशिप क्लीनिकल ड्यूटी के लिए चयनित हुए। एपेक्स के चेयरमैन डा एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद के ऐकडेमिक हेड प्रो. यशवंत चौहान, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो. गोपी एस एस एवं फार्मेसी के ऐकडेमिक हेड डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।