0 गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 22 मई से चल रहे समर कैंप का समापन
0 सभी बच्चे प्रतिभा के धनी, बस उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने की आवश्यकता: क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य
मिर्जापुर।
मंगलवार, 25 जून को गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 22 मई से चल रहे समर कैंप के समापन अवसर पर समर कैंप प्रदर्शनी का आयोजन कुकरौठी एमएलसी पर किया गया।
इस दौरान बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़, वेस्ट से बेस्ट बनाते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक कलाकृतियों को बनाया, जिसे देखकर लोग एकदम आश्चर्यचकित रह गए। बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं में गणेश जी की प्रतिमा, झूला, प्लास्टिक बॉटल की मदद से बनाए गए फ्लावर पॉट, हाइड्रोलिक ब्रिज, नाव, स्टीमर, सीनरी, ATM मशीन, सीएफसी मॉडल साथ एमएलसी का मॉडल आदि मुख्य रही। कार्यक्रम में शामिल सभी 220 बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बच्चों की कलाकृतियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रतिभा के धनी हैं, बस उन्हें एक बेहतर अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, जिससे वो शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर रैमलपुर के पूर्व प्रधान शिवाधार, कुकरौठी से बाल मित्र सुरक्षा समिति के सदस्य बसंतलाल पटेल, डॉ लालचंद गुप्ता, समर यादव, ममता देवी, चंद्रावती देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम मैनेजर रामस्वरूप गुर्जर सर के निर्देशन में किया गया, जिसका संचालन निशा साहू द्वारा किया गया, जिसमें गुडवीव के अन्य कार्यकर्ता चंद्रभूषण सरोज, पूजा देवी, उषा यादव, नीलम चौहान, हेमा पाल, इंद्रेश कुमार और यूथ टीम से प्रिया चौधरी, रितु, अनिता, सानिया, खुशी, काजल, नेहा विश्वकर्मा, शिवानी, रोशनी, राधिका, पूजा, कशिश आदि ने मिलकर सफल बनाया।