News

संचारी रोगों के नियंत्रण एवं अभियान को लेकर नपाध्यक्ष ने की बैठक

मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर ईओ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सफाई नायको के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी निकायों में संचारी रोग के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।संचारी रोग में मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया आदि जैसे बीमारी होने का खतरा बना रहता है।इसलिए सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायक नगर के सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाने के साथ जलजमाव इलाको में को चिन्हित कर जलनिकासी कराएंगे।वार्डो में नियमित रूप से नालियो की सफाई, बढ़े हुये घासों की कटाई के साथ, मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराए। नगर के वार्डो में फॉगिंग, एन्टी लार्वा एवं कीटनाशक का छिड़काव कराए।उन्होंने नगर के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दे,घरों में भी कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार साफ करें,यदि कहीं मच्छरों के लार्वा पनपते हैं तो उन्हें तुरंत नष्ट कर दें। घर की खिड़कियों पर जाली लगाये पूरी आस्तीन के कपडे पहने एवं पानी को उबाल कर पियें। इस मौके पर सफाई नायकों को आधुनिक कूड़ा निकालने वाला हैंड मशीन वितरण भी किया गया। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी जी लाल, सफाई इंस्पेक्टर मनोज सेठ, सफाई निरीक्षक, सफाईनायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!