0 समयान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रो का यथाशीघ्र कराये निस्तारण: मुख्य विकास अधिकारी
मिर्जापुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजनान्र्तगत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को जिस भी विभाग के पास उद्योग विभाग के द्वारा प्रेषित किया जाय वह विभाग प्राथमिता के आधार पर निस्तारण कर आख्या ससमय उपायुक्त उद्योग कार्यालय में भेज दिया जाय, ताकि उद्यमियों को अनायाश इधर उधर भटकना न पड़े। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0पी0डी0 कालीन/पीतल योजना की भी प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुये उद्यमियो को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। निवेश मित्र की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक कुल 777 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 695 को स्वीकृत करते हुये 27 निरस्त, 19 में जांच लम्बित, विभाग स्तर 36 समयान्तर्गत लम्बित है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आवेदन पत्रो का समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाय। उन्हांेने सभी उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोगांे की जो भी समस्याए है उनसे हमे अवगत कराये और अपने सुझाव भी दे ताकि जो भी आपकी समस्याए है उनका निस्तारण कराया जा सके। मेसर्स आरिका इन्टर प्राइजेज व विराट लैबिको के भुगतान के सम्बन्ध में बताया गया कि 24 लाख भुगतान होना है जिसके सापेक्ष 08 लाख का भुगतान पूर्व में किया गया था बजट के अभाव में भुगतान नही हुआ है, अब बजट प्राप्त हो गया है शीघ्र भुगतान करा दिया जायेगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये भुगतान के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति से प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट उपलब्ध कराए। मेसर्स आर0के0 इण्डस्ट्रीज अचितपुर में बताया गया कि सड़क का निर्माण कराया दिया गया हैं। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 प्राप्त लक्ष्य 62 के सापेक्ष 45 बैंको को प्रेषित किया गया जिसमें 29 की स्वीकृत करते हुये 65.82 लाख वितरित, एम0वाई0एस0वाई0 में प्राप्त लक्ष्य 96 के सापेक्ष 17 बैंक को प्रेषित 05 स्वीकृत करते हुये 03 को 11.25 लाख वितरित एवं ओ0डी0ओ0पी0 में 52 प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 12 बैंक को प्रेषित करते हुये 07 स्वीकृत करते हुये 01 में 20 लाख धनराशि वितरित किया गया। बैठक में एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जी0एस0टी0 एवं डी0जी0एफ0टी0 के अधिकारीगण सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उद्यमी उपस्थित रहें।