मीरजापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा विकास प्राथमिकता कार्यो की प्रगति की समीक्षा में जनपद मीरजापुर के शास्त्री सेतु एक फुटपाथ पर आवेरलाड बालू का ट्रक चढ़ जाने से सेतु का फुटपाथ क्षतिग्रस्त होने का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर आख्या उपलब्ध कराने का कहा गया। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है, जिसमें अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर वृत्त, मुख्य परियोजना प्रबन्धक प्रयागराज उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड प्रयागराज, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-दो लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता भवन निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई मीरजापुर तथा सहायक अभियन्ता सेतु निर्माण ईकाई मीरजापुर की 06 सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी गठित करते हुये ‘‘जनपद मीरजापुर में गंगा नदी पर निर्मित शास्त्री सेतु से भारी वाहनो का यातायात संचालित किया जाना सुरक्षित है अथवा नही’’ जांच कर रिपोर्ट मांगा गया हैं। उन्होने उच्च स्तरीय कमेटी के सभी सदस्यो को निर्देशित करते हुये कहा कि कमेटी सेतु का विस्तृत तकनीकी परीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर सेतु की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें।