News

भाकियू के किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया पत्रक

0 अहरौरा अस्थाई टोल नही हटेगा तो जल्द धरना पुनः प्रारंभ होगा- भाकियू किसान
अहरौरा, मिर्जापुर। डोंगिया बांध में कैनाल समिति की संयुक्त बैठक दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे अहरौरा बांध पर संपन्न हुई।
इस बैठक में भाकियू के किसानों ने सोनलिफ्ट का पानी डोंगिया बांध में आ रहा था इस समय बंद है पानी उपलब्ध होने पर डोंगिया अहरौरा बांध में पानी दिया जाए और सोनलिफ्ट का छः पम्पपूर्ण रूप से चलाया जाए। अहरौरा बांध में 321.8 फिट (कुल 11.8फिट) पानी हैं डोंगिया बांध 528.4फिट (13.2) फिट पानी हैं। हाइलेबल फिडर की सफाई के होल बैगरह बन्द किया जाए। अहरौरा बांध के दोनो मुख्य गेट का लीकेज बन्द किया जाए। अहरौरा मेन कैनाल के पास सब्जी मंडी के पास का गेट निर्माण किया जाए। अहरौरा बांध में मेन कैनाल के नहर की सिल्ट सफाई किया जाए। चौकियां ब्रांच से निकली देवरिल्ला माइनर की 100 मीटर की खुदाई किया जाए व शेरवा माइनर के हेड टेल तक सफाई किया जाए। हिनौता माइनर का साईफन टूटा है निर्माण कराकर सफाई किया जाए। आनंदीपुर माइनर सहित कंचनपुर गौसपुर माइनर के मरम्मत सफाई किया जाए। पटिहटा माइनर की सफाई किया जाए और मानिकपुर के पास टूटे हुए गेट का निर्माण कराया जाए। नगर पालिका अहरौरा का पानी धुरिया में जा रहा है बंद किया जाए।
और कहां की अगर टोल बंद नहीं हुआ तो फिर से धरना प्रारंभ किया जाएगा जैसे कई प्रकार के समस्याओं को अधिकारियो के समझ रखा गया। जिसकी अध्यक्षता सिद्धनाथ सिंह भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष व संचालन वीरेन्द्र सिंह (जिला महासचिव) ने किया।
इस दौरान सिचाई विभाग के एसडीओ केके सिंह, जेई नरसिंह मौर्य, जिला अध्यक्ष कंचन सिंहफौजी, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, डॉ नाहर सिंह, दयाल सिंह, चौधरी रमेश सिंह, विजेंद्र सिंह, राम सिंगर सिंह, योगेश सिंह क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!