मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर पीडीए पेड़ पखवाड़ा कार्यक्रम जारी रहा। मंगलवार को कोन विकास खण्ड के चील्ह, तिलठी व हलिया में नीम, बरगद और पीपड़ का पेड़ लगाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी जोष रहा। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री देवी चौधरी ने कहा कि 7 जुलाई तक जिले के ग्रामीण इलाकों में वृक्षारोपण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बनाये रखना है। श्री चौधरी ने कहा कि इसी क्रम में हम बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।
इस अवसर पर मुन्नी यादव, दामोदर प्रसाद मौर्या, सत्यप्रकाष यादव, रामराज यादव, वन्दना गुप्ता, अरषद अली आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में हलिया मंे भी ब्लाक अध्यक्ष मुकुन्द यादव ने बरगद का पौधारोपण किया। इस मौके पर नियादर सिंह, लवकुश अग्रहरी, सुभाष सोनकर, रितेष दूबे, कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे। मदनपट्टी में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अमरेष सोनकर मौजूद रहे।