0 आगामी महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर व भदोही के विभिन्न थानों पर स्वीकृत मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश
मिर्जापुर।
मंगलवार, 2 जुलाई को परिक्षेत्रीय कार्यालय मीरजापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के थाना/चौकी एवं पुलिस लाइन में प्रचलित निर्माण कार्य जैसे- बैरेक/हॉस्टल, विवेचना कक्ष, अग्निशमन के भवन, प्रशासनिक भवन एवं आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा गोष्ठी की गई। इसके अतिरिक्त आगामी महाकुम्भ मेला-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर के थाना लालगंज, चील्ह, विन्ध्याचल, ड्रमण्डगंज व जिगना एवं जनपद भदोही के थाना औराई, गोपीगंज व ऊंज में स्वीकृत मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी एवं समस्त निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के क्षेत्राधिकारी भवन व संबंधित लिपिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्राधिकारी (भवन) प्रचलित सभी निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा प्रत्येक माह पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सम्बन्धित निर्माण इकाई/कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित समयावधि के अंतर्गत प्रचलित सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाय।