0 दो साल पहले चुनार तहसीलदार के आदेश पर लेखपाल, पुलिस फोर्स के मौजदूगी में हटवाया गया था अतिक्रमण
0 बंजर भूमि पर बनना है सामुदायिक भवन/ बारात घर
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदापुर के राजस्व ग्राम मदारपुर में ग्राम सभा की बंजर भूमि को दिन सोमवार को गांव के लोग जबरदस्ती जोतकर चरी की फसल लगा दिया गया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान इंजीनियर विकास यादव द्वारा मना किया गया तो विपक्षी द्वारा गाली गलौज किया गया।
आपको बता दे कि 30 जून 2022 को चुनार तहसीलदार नूपुर सिंह के आदेश पर राजस्व निरीक्षक संजीव पाण्डेय, लेखपाल अरविंद, अमरेश सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सोनकर द्वारा द्वारा कब्जा किये हुए बंजर अतिक्रमण हटवाया गया। इस बंजर भूमि पर बारात घर/सामुदायिक भवन बनना है। लेकिन विपक्षीगण द्वारा 30 जून को बंजर भूमि को जोतकर फसक लगा दिया गया।
एक जुलाई दिन सोमवार को मदापुर ग्राम प्रधान इंजीनियर विकास यादव ने चुनार उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर बताया कि 30 जून 2022 को तहसीलदार चुनार और क्षेत्रीय लेखपाल के मौजूदगी में बंजर भूमि को अतिक्रमण हटवाया गया था। जो 30 जून को रामभजन पुत्र बंधु, रविन्द्र, सुरेन्द्र पुत्र शिवमूरत, सतीश पुत्र रविंद्र के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही की मांग किया गया और बंजर भूमि पर सामुदायिक भवन हेतु सुरक्षित किया जाए।