Uncategorized

गाजे बाजे संग निकला ठाकुर जी का रथयात्रा

0 सुशोभित रथ पर भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के दिव्य स्वरूप विराजमान थे
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण स्थल समिति मंदिर से रविवार की शाम रिमझिम फुहारों के बीच ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ नगर में निकाली गई। रथयात्रा मेला में पुष्पों से सुशोभित रथ पर भगवान कृष्ण व राधा रानी के दिव्य स्वरूप विराजमान थे। फूलों से सुसज्जित रथ पर आरूढ़ ठाकुर जी के दिव्य स्वरूप को देख भक्त निहाल हो रहे थे। सत्यानगंज स्थित मंदिर के प्रांगण से भगवान ठाकुर जी को मंगल कामना के साथ रथ पर सवार कर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। रथयात्रा नई बाजार से होते हुए कसरहट्टी बाजार, चौक बाजार, तकिया, टिकरा खड़ंजा, सम्मेत्तर से रामसगरा पहुंचा जहां थोड़ा विश्राम के बाद पुन: रथ का डोला और वापस मंदिर प्रांगण में आकर रुक गया। रथयात्रा में पुजारी अमरेश चंद, पारस केसरी, राजकुमार अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, सुरेश जायसवाल, विजय वैध, सुनील अग्रहरी, विनीत, बचाउ, आशिष, विवेक, आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टि से एडिशनल एसपी नक्सल ओपी सिंह, सीओ मुनेंद्र पाल सिंह, नायाब तहसीलदार ज्योती सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्रा मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!