Uncategorized

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) बने कामता राम पाल को दी गयी विदाई
फोटोसहित
मिर्जापुर।
रविवार, 7 जुलाई को राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में कामता राम पाल पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मण्डल मीरजापुर का पदोन्नत अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के लिए हो जाने के फलस्वरुप बधाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कामता रामपाल भूतपूर्व जे.डी. विंध्याचल मण्डल,
मीरजापुर, अमरनाथ सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर, राजकुमार दीक्षित प्रधानाचार्य राजकीय इ.का. मीरजापुर द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में विंध्याचल मण्डल के तीनों जनपद सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता व शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यों एवं अनुभवों को सबके साथ साझा किया। महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में हुए कार्यों शिक्षा जगत में हुए बदलाव तथा अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। इस दौरान तीनों जनपदों से आए माध्यमिक शिक्षा विभाग के गणमान्य जन द्वारा स्मृति प्रतीक के रूप में कामता रामपाल को भेंट, उपहार एवं प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट कर सबने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। भूतपूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने कार्य में तन्मयता के साथ सतत लगे रहने तथा उसे ससमय पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। तथा उन्होंने शिक्षा निदेशालय के कार्यों नियत समय में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। समारोह के अन्त में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर, राजकुमार दीक्षित ने विंध्याचल मण्डल के विभिन्न जनपदों से आए प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!