News

*प्रेस नोट*

*राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अन्तर्गत एफ०एम०डी० सीपी चतुर्थ चरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पथरहिया स्थित विकास भवन में टीकाकरण वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया*

इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित किया कि खुरपका-मुंहपका टीका का शतप्रतिशत टीकाकरण पशुओं को कराया जाय, साथ ही टीकाकरण किये गये, पशुओं की टैगिंग करते हुए आनलाईन अपलोडिंग कराया जाये ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डाo राजेश कुमार व पशु चिकित्सक डाo विभव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।

जनपद-मीरजापुर हेतु सात लाख उन्नीस हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है, जनपद के 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गोवंश / महिषवंश पशुओं को (8 माह से ऊपर गर्भित एवं 4 माह से छोटे बच्चे को छोड़कर) टीका लगाया जायेगा, एवं पशुओं को चिन्हित करने के लिए उन्हें टैगिंग किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!