News

भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम *संकल्प-HEW* के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
आज दिनांक 16/07/2024 को शासन के मंशानुरूप”100 Days Campaigns” जिलाधिकारी महोदया के आदेशों के अनुपालन में श्रीमति शक्ति त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश क्रम में सावित्री देवी जूनियर हाईस्कूल पिपराडाढ जनपद मीरजापुर मे मिशन शक्ति योजना थीम के पंचम सप्ताह के अंतर्गत बालिकाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री विवेक द्विवेदी,विधि सह परिविक्षा अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन 1098 के कार्य संरचना व उद्देश्य ,से अवगत कराते हुए , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे सत्र 2024 से 25000 रुपए छः किस्तों में बालिका के स्वास्थ्य / शिक्षा हेतु सेवा उपलब्ध कराया जाता है महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप,आदि योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई श्रीमती सीता सिंह पैरामेडिकल नर्स द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर के कार्य व सेवाओं से सभी बच्चों को जागरूक किया गया ,चाइल्ड लाइन से सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंचम बिंद द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण पर जागरुक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 112,1098,1090,181, पर जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं सहित प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता यादव, मनोज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!