News

रोटरी क्लब विन्ध्याचल का पदग्रहण समारोह सकुशल संपन्न; डॉ अमित केशरवानी अध्यक्ष और अमित सिंह बने सचिव

मिर्जापुर।

नगर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में शनिवार शाम रोटरी क्लब विन्ध्याचल का भव्य पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष रो0 स्तुति अग्रवाल व डॉ अवनीन्द्र अग्रवाल तो विशिष्ट अथिति के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रो0 रवि कुमार जैन मौजूद रहे।
शशसर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना व राष्ट्र गान के साथ हुई, जिसके बाद पीडीजी रो0 स्तुति अग्रवाल ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अमित केशरवानी को रोटरी के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई, तो वही एजी रो0 रवि कुमार जैन ने नव निर्वाचित सचिव अमित सिंह को सचिव पद की शपथ दिलाई, जिसके बाद अध्यक्ष डॉ अमित केशरवानी ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का परिचय एवं अंग वस्त्रों के द्वारा सभी का सम्मान किया और उनके पद की शपथ सभा मे कराई।

रोटरी क्लब विन्ध्याचल के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा डिस्ट्रिक्ट के सभी अतिथियो व अन्य क्लब के अध्यक्ष, सचिव व रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के अध्यक्ष सचिव व अन्य सदस्यों का अंग वस्त्र एवं गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया।

क्लब सचिव अमित सिंह ने मुख्य अतिथि के हाथों क्लब की मासिक पत्रिका रोटरी वृतांत का विमोचन कराया। मुख्य अतिथि पी डी जी रोटेरियन स्तुति अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी का समाजसेवा का जज्बा किसी से छुपा नही हैं और रोटरी क्लब विन्ध्याचल का अपना खुद का जो स्वर्णिम इतिहास रहा हैं वो सच मे अविस्मरणीय हैं। नए अध्यक्ष एवं सचिव भी आगे इसी गरिमा के अनुरूप कार्य करें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करें और क्लब को आगे ले जाए, इसी आशा के साथ नए सत्र की शुभकामनाएं।
अध्यक्ष डॉ अमित केशरवानी ने पदभार ग्रहण के बाद अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष पद का दायित्व जो मुझे दिया है, उसे पूरी श्रद्धा और सामर्थ्य से रोटरी के आयामों को पुरा करते हुए समाज एवम संगठन के हित के कार्य करूंगा। अपने क्लब मेंबर्स के समर्थन, सहयोग व समन्वय से एक बेहतरीन रोटरी सत्र पूर्ण करूंगा।

नव निर्वाचित सचिव अमित सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभिवादन किया।कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन महावीर सेठिया ने बड़ी ही कुशलता से किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन संतोष गोयल, रोटेरियन गोपाल सोनी, रोटेरियन राजेंद्र नाथ अग्रवाल, रो0 कन्हैया लाल सिंह , रो0 पीयूष जायसवाल, रो0 सुदीश सोनी रोटेरियन भूपेंद्र सिंह डंग , रोटेरियन नीलू सिंह, रोटेरियन सुशील सिंह, रोटेरियन जयप्रकाश गुप्ता, रोटेरियन मुकेश जायसवाल, रोटेरियन सरिश सिंह, रोटेरियन संदीप, रो0 प्रतीक अग्रवाल रोटेरियन, सुशील केसरवानी, शंभू गुप्ता, रो0 अभिषेक जायसवाल, रो संजय रैदानी, रो0 आफाक अहमद, रो0 मनीष गुप्ता, रो0 रामकुमार केशरवानी, रोटेरियन सुशील झुनझुनवाला, रोटेरियन उदय गुप्ता, रोटेरियन अजय केसरी, रो0 अजय कुमार जायसवाल, रो0 हिमांशु रस्तोगी, रोटरी अनुराग जायसवाल, रो0 मयंक गुप्ता, रो0 रवि गुप्ता, रोटेरियन रोहित श्रीवास्तव, रोटेरियन विकास मिश्रा, रोटेरियन मनोज अग्रवाल, रोटेरियन सूर्यवर्धन गुप्ता इत्यादि सहित नगर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थानों से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!